JDU ने चुनावी घोषणा पत्र किया जारी, कहा.. 7 निश्चय 2 ही हमारा एजेंडा है

JDU ने चुनावी घोषणा पत्र किया जारी, कहा.. 7 निश्चय 2 ही हमारा एजेंडा है

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जेडीयू ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. इस दौरान जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन का दावा झूठ का पुलिंदा है. वह कभी पूरा होने वाला नहीं है. 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जेडीयू के घोषणा पत्र  का 7 निश्चय ही हमारा एजेंडा है. लंबी लिस्ट की घोषणा करना हमारा उद्देश्य नहीं है. यह दूसरा 7 निश्चय है. पहले वाला सब हो चुका है. कुछ अगर बाकी है तो वह भी पूरा हो जाएगा. 

सात निश्चय 2 की खास बातें

सात निश्चय 2 में जेडीयू ने कई नई बातों पर जोर दिया है. युवा शक्ति-बिहार की प्रगति, सशक्त महिला-सक्षम महिला, हर खेत को सिंचाई के लिए पानी, स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर-विकसित शहर, सुलभ संपर्कता, सबसे के लिए स्वास्थ्य सुविधा को जोर दिया गया है. 

गांव की गलियों में लगेगा स्ट्रीट लाइट

नीतीश कुमार ने आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहरों की तरह बिहार के गांव की गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. जिससे गांवों की गलियां रोशन होगी. रात में लोग अपने लाइट बंद कर सोएंगे और पैसा बचाएंगे. ये लाइट गलियों में जलेगी. यह काम अगली सरकार में किया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि वह तो सभी वर्ग के लोगों को लिए काम करते हैं. गरीब और गुरबों को आगे बढ़ाना का काम किया है.