PATNA: जेडीयू ने चुनाव आयोग से शिकायत कर तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव का नामांकन रद्द करने की मांग की है. जेडीयू शिष्टमंडल ने दोनों भाईयों पर चुनावी फलफनामे में संपत्ति की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है और फ्रॉड बताया है.
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव ने जो नामांकन किया है उसमें दोनों ने कई जानकारी छिपायी है. 420 के दोनों आरोपी भी है. विपक्ष के नेता इस तरह की जानकारी छिपा रहे हैं तो यह बहुत ही गंभीर मामला है.
+
नीरज कुमार ने कहा कि जो हलफनामा में जानकारी छिपा सकता है उससे बड़ा फ्रॉड कौन हो सकता है. नीरज ने कहा कि जो नेता अपनी संपत्ति और पाप छिपाएगा. उससे बिहार के युवा क्या उम्मीद कर सकते हैं. नीरज ने कहा कि आयोग ने कहा है कि आपकी सारी सूचनाएं मुख्य चुनाव आयोग को दी जाएगी.