PATNA: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर NDA और I.N.D.I.A गठबंधन एक्टिव मोड में आ गए हैं। एक तरफ जहां आने वाले 16 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं तो वहीं आरजेडी और जेडीयू भी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। आरजेडी के बाद अब जेडीयू ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक बुलाई है। सीएम आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में सीएम नीतीश पार्टी के नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन कर रहे हैं।
दरअसल, मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की हुई तीसरी बैठक के बाद विपक्षी दल बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी की अगुआई में एक तरफ जहां पिछले दो दिनों से आरजेडी की बैठक चल रही तो वहीं जेडीयू ने भी पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। सीएम आवास में चल रही बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आलावा जेडीयू के सभी जिलाध्यक्ष और सभी प्रमंडल प्रभारी मौजूद हैं। हालांकि इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल नहीं हुए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू के सभी सांसदों और विधायकों से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं और अब वे संगठन के निचले स्तर के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सीएम आवास में दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में जिलाध्यक्ष से लेकर प्रखंड अध्यक्षों तक से सीएम नीतीश मिलेंगे और और उनके साथ बैठक कर फीडबैक लेंगे। आज बैठक के पहले दिन पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और प्रमंडल अध्यक्षों के साथ नीतीश बैठक कर रहे हैं।