मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की मांग, बोले- पहले से मिला होता तो आज हालात ये नहीं होते

मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की मांग, बोले- पहले से मिला होता तो आज हालात ये नहीं होते

PATNA: जेडीयू नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग है. श्रवण कुमार ने कहा कि अगर पहले ही दर्जा मिल गया होता तो आज बिहार का हालात बदले होते. 

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पुरानी मांग है की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. श्रवण कुमार ने मनरेगा मजदूरों के दिल्ली मजदूरी दर को बढ़ाने के झारखंड की मांग का समर्थन किया और कहा कि बिहार ने यह मांग पहले ही कर दी है.उन्होंने प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज से बिहार के छोटे उद्योगों को फायदे की उम्मीद जताई. 

चुनाव आते ही फिर आई याद

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इससे पहले ही एक बार फिर से जेडीयू ने एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की मांग की है. इससे पहले भी जेडीयू कई बार चुनाव के दौरान इस मुद्दे को उठाता रहा है. लेकिन आजतक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है. वह भी तब जब बिहार और केंद्र में एक ही सरकार है.