PATNA : JDU ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ काम कर रहे चार पार्टी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये कार्रवाई की है.
पार्टी से बाहर किये गए नेताओं में राजगीर के वर्तमान विधायक रवि ज्योति कुमार, अलौली के पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, कुटुम्बा के पूर्व विधायक ललन भुईंयां और कैमूर के जनता दल यू के जिला संगठन प्रभारी राजीव रंजन कुमार शामिल हैं.
इस बात की जानकारी प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य ने दी है. बता दें कि इससे पहले जदयू ने विधानसभा चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ रहे 15 नेताओं को दल से बाहर निकाल दिया था. डुमरांव से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विधायक ददन पहलवान, सिकंदरा से लड़ रहे पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान, जगदीशपुर से लोजपा प्रत्याशी बने श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, चकाई से निर्दलीय उम्मीदवार बने सुमित कुमार सिंह शामिल हैं. इसके अलावा महिला जेडीयू की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता, युवा जेडीयू नेता तजम्मुल खां, रोहतास के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेश चौधरी, जेडीयू नेता सिंधु चौधरी, डॉ राकेश रंजन, मुंगेरी पासवान शामिल हैं. इसके साथ ही ददन पहलवान के बेटे करतार सिंह यादव को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.