वाल्मीकिनगर से जेडीयू सांसद को नहीं है कानून की परवाह, नियमों की धज्जियां उड़ाकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ायी गाडी, जबरन रेलवे ट्रैक किया पार

वाल्मीकिनगर से जेडीयू सांसद को नहीं है कानून की परवाह, नियमों की धज्जियां उड़ाकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ायी गाडी, जबरन रेलवे ट्रैक किया पार

BETTIAH: एक सांसद संसद में बैठकर कानून बनाता है, लोगों से उस कानून के पालन करने की नसीहतें देता है. लेकिन यहां तस्वीर ठीक उल्टी है. सत्ता का नशा सांसद महोदय पर इतना है कि कानून जाए भांड़ में. न तो पुलिस का खौफ है और न ही कानून का डर. बस दिखानी है तो अपनी हैसियत चाहे इसको लेकर कानून की ही धज्जियां क्यों न उड़ानी पड़े. नियमों की उड़ी धज्जियां तस्वीरें देखिए. यह एक सांसद की गाड़ी है.  सत्ता तो सांसद महोदय के पास है लेकिन इसका गुरुर सांसद महोदय के ड्राइवर पर कहीं ज्यादा है. आप भरोसा नहीं कर सकते कि कोई सांसद अपने ड्राइवर को ऐसा करने का निर्देश दे सकता है. लेकिन यहां तो ये सब मुमकिन है. गाड़ी को जबरन ऐसे रेलवे ट्रैक को पार कराया जा रहा है जैसे कोई प्रतियोगिता चल रही हो. जिस जगह से सांसद महोदय की गाड़ी को ले जाया जा रहा है वहां से गाड़ी जाने का कोई रास्ता नहीं है. लेकिन यहां तो सांसद महोदय का रसूख है. बोलेगा कौन? सांसद महोदय को नहीं है फिकर यह नजारा है बेतिया के नरकटियागंज रेलवे स्टेशन का जहां एनडीए सरकार की भागीदार जेडीयू के वाल्मीकिनगर से सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने कानून की जमकर धज्जियां उड़ाईं. सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो अपनी गाड़ी से सीधे नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पहुंचे और गाड़ी को सीधे प्लेटफॉर्म पर खड़ी कर दी. सांसद महोदय यूं तो आए थे यात्रियों की समस्याओं के बारे में रेलवे अधिकारियों से बात करने, अपनी मांगें सौंपने, लेकिन इस दौरान वो खुद कानून को तोड़कर स्टेशन से चलते बने. बेतिया से अमित की रिपोर्ट