1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Sat, 28 Nov 2020 11:51:11 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय के तीन करीबी लोगों को गोली मारकर भाग रहे 2 अपराधियों को भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. भीड़ दोनों को मार देना चाहती थी. यह घटना गोपालपुर के राजाबाजार की है.
हत्या करने पर उतारू थे लोग
बताया जा रहा है कि पप्पू पांडेय के तीन करीबी की गोली मारी. जिसमें एक की मौत हो गई. दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद अपराधी भागने लगे. गांव के लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर दो अपराधियों को पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी, लेकिन पुलिस ने किसी तरह से दोनों को बचा लिया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
एक की मौत, 2 घायल
जेडीयू विधायक और बाहुबली पप्पू पांडेय के तीन करीबी लोगों को अपराधियों ने गोली मार दिया है. जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. यह घटना गोपालपुर के राजापुर बाजार की है. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है. इस घटना में देवेंद्र पांडेय की मौत हो गई है.