JDU विधायक पप्पू पांडेय के करीबी का मर्डर, मुन्ना तिवारी को अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 May 2020 12:53:47 PM IST

JDU विधायक पप्पू पांडेय के करीबी का मर्डर, मुन्ना तिवारी को अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

- फ़ोटो

GOPALGANJ : इस वक्त एक बड़ी खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय के करीबी को गोली मार दी है. दिनदहाड़े इस मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. 


वारदात गोपालगंज जिले के हथुआ थाना इलाके की है. जहां रेपुरा इलाके में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय के करीबी मुन्ना तिवारी का मर्डर कर दिया है. मुन्ना तिवारी ठेकेदारी करते थे और विधायक पप्पू पांडेय के साथ ही रहते थे.  मुन्ना तिवारी की पुत्री के मुताबिक आज दोपहर अपने घर के बाहर वे बैठे थे. तभी दो बाइक पर मन्नू तिवारी सहित चार आपराधी आए और फायरिंग करने लगे. फायरिंग के बाद मुन्ना तिवारी भागने लगे, लेकिन अपराधियो ने उन्हें दौड़ाकर कई गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उनकी बहन किरण देवी ने बताया की वे बहुत ही शांत स्वभाव के थे.घर के पास बैठे थे, तभी दो अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया.


बता दें की रविवार को सरेआम माले नेता जेपी यादव की मां- बाप और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जदयू विधायक पप्पू पांडेय, भाई सतीश पांडेय और भतीजा मुकेश पांडेय सहित बटेश्वर पांडेय को नामजद किया गया है. सतीश पांडेय और मुकेश पांडेय की गिरफ़्तारी हो चुकी है. इस घटना के महज कुछ घंटे के बाद ही विधायक के रिश्तेदार और करीबी की हत्या से यहां दहशत का माहौल है.