JDU MLA ने अवैध खनन में लगाई थी कई गाड़ियां, जब्त होने पर थाना में देने लगे धरना, दबाव में पुलिस ने 4 को छोड़ा

JDU MLA ने अवैध खनन में लगाई थी कई गाड़ियां, जब्त होने पर थाना में देने लगे धरना, दबाव में पुलिस ने 4 को छोड़ा

SIWAN:  जदयू विधायक का अवैध खनन में एक जेसीबी और 6 ट्रैक्टर लगा हुआ था. सूचना मिलने के बाद खनन विभाग ने सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया. लेकिन अवैध काम में जब्त गाड़ियों को छुड़ाने के लिए जदयू के विधायक थाना में धरना पर बैठ गए और रौब दिखाने लगे.

किसी भी कीमत पर छुड़ाना चाहते थे सभी गाड़ियां को

बताया जा रहा है कि महाराजगंज के जदयू विधायक हेमनारायण शाह अपने समर्थकों के साथ शनिवार की रात 9 बजे से लेकर देर रात 3 बजे तक धरना पर बैठे रहे. जब्त गाड़ियों को छोड़ने की मांग करते रहे और उनका दवाब भी काम आ गया. 

दबाव में 4 ट्रैक्टर को पुलिस ने छोड़ा

बताया जा रहा है कि विधायक के धरना और दबाव के कारण पुलिस ने 4 ट्रैक्टर को फिलहाल विधायक को सौंप दिया है. बाकी के 2 ट्रैक्टर और एक जेसीबी अभी भी थाने में ही खड़ी है. इस दरियादिली पर कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. विधायक के गाड़ियों के खिलाफ खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए महाराजगंज थाना को सभी गाड़ियों को सौंप दिया था. लेकिन पुलिस ने 4 को छोड़ दिया.  इस घटना ने तो यह साबित कर दिया है कि जदयू के विधायक ही अपने ही सुशासन की सरकार की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. अवैध काम को जानते हुए भी पैसे के लिए अवैध खनन में गाड़ियों का इस्तेमाल करा रहे हैं.