ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

जेडीयू के दबंग विधायक पर गुंडई का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट, बाहुबली MLA पप्पू पांडेय के खिलाफ थाने में शिकायत

1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Sat, 31 Oct 2020 06:45:54 PM IST

जेडीयू के दबंग विधायक पर गुंडई का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट, बाहुबली MLA पप्पू पांडेय के खिलाफ थाने में शिकायत

- फ़ोटो

GOPALGANJ :  इस वक्त एक बड़ी खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है, जहां कुचायकोट के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय ऊर्फ पप्पू पांडेय के ऊपर काफी गंभीर लगा है. दबंग विधायक पर गुंडई और घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है. इस घटना को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. गोपालगंज पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना इलाके की है, जहां नारायणपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ है. इस घटना को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर गोपालगंज पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है.


एक पक्ष की ओर से थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक कुचायकोट के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय ऊर्फ पप्पू पांडेय के ऊपर बड़ा आरोप लगाया गया है. अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर घर में घुसकर मारपीट करने और महिलाओं के साथ भी हिंसा करने का आरोप लगाया है. नारायणपुर के रहने वाले हरिलाल दुबे के बेटे प्रवीण दुबे की ओर से यह शिकायत की गई है, जिसमें लिखा गया है कि दबंग विधायक ने भोला की पत्नी उमरावती देवी के साथ मारपीट की और उसका चेन छीन लिए. घर के दो लड़कों के ऊपर राइफल भिड़ाकर धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है.


वहीं दूसरी ओर नारायणपुर के ही रहने वाले अजय कुमार दुबे ने भी प्रवीण दुबे और उसके साथियों के खिलाफ चाक़ू से वारकर जानलेवा हमला करने की शिकायत की है. इनकी ओर से जो आवेदन दिया गया है, उसमें प्रवीण दुबे के अलावा रितेश दुबे, रविरंजन दुबे, प्रितेश दुबे और भोला दुबे का नाम शामिल हैं. इनके ऊपर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.


इस मामले को लेकर गोपालगंज के एसपी ने फर्स्ट बिहार झारखण्ड को जानकारी दी कि दो उम्मीदवारों पप्पू पांडेय और काली पांडेय के समर्थक आपस में भिड़े थे. दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत दी गई है, जिसमें कुचायकोट सीट से जेडीयू विधायक पप्पू उर्फ़ अमरेंद्र पांडेय का भी नाम शामिल हैं. पुलिस इस लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है.