ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: अकूत संपत्ति कहां से आई? पटना के महुआबाग में बन रही लालू प्रसाद की आलीशान हवेली पर BJP की पैनी नजर Bihar Politics: अकूत संपत्ति कहां से आई? पटना के महुआबाग में बन रही लालू प्रसाद की आलीशान हवेली पर BJP की पैनी नजर Bihar Police : फुल एक्शन मोड में बिहार पुलिस, आपके खिलाफ दर्ज था कोई केस तो हो जायें सावधान; इन लोगों की हो रही तलाश Bihar IAS officers : बिहार में बनी हुई IAS अधिकारियों की कमी, 2026 में बिप्रसे से 14 नए अधिकारी होंगे शामिल Bihar Crime News: ससुराल में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप deputy speaker bihar : स्पीकर बनने के बाद अब इस दिन होगा डिप्टी स्पीकर का चुनाव, प्रेम कुमार ने दी तारीख और समय प्रेम कुमार बने बिहार विधानसभा के नए स्पीकर,पहले संबोधन में कहा -सभी विधायकों को देंगे समान अवसर, इन मुद्दों पर होगा ख़ास ध्यान Bihar Assembly : बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को टोका,कहा - ए खड़ा हो न जी, इनको प्रणाम करो ....; Bihar Assembly Speaker : प्रेम कुमार बने बिहार विधानसभा के स्पीकर, निर्विरोध चुने गए BJP विधायक शपथ लेने की जगह कविता पढने लगे BJP विधायक विनय बिहारी ,स्पीकर ने टोका तो कहा - गाना गाकर ही विधायक बना हूँ ....

रालोसपा की अगले हफ्ते अहम बैठक, विलय के प्रस्ताव से पहले कुशवाहा के कुनबे में भगदड़

1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Mar 2021 08:43:13 AM IST

रालोसपा की अगले हफ्ते अहम बैठक, विलय के प्रस्ताव से पहले कुशवाहा के कुनबे में भगदड़

- फ़ोटो

PATNA : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जनता दल यूनाइटेड में विलय को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं और इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा अगले हफ्ते अपनी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं। रालोसपा सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक के 13 और 14 मार्च को पार्टी की अहम बैठक के पटना में बुलाई गई है जिसमें भविष्य की रणनीति समेत तमाम मुद्दों पर कुशवाहा चर्चा करेंगे। जेडीयू सूत्रों की माने तो कुशवाहा इसी बैठक में रालोसपा के जेडीयू में विलय के प्रस्ताव पर मुहर लगाएंगे। हालांकि कुशवाहा खुद अब तक अपनी जुबान से जेडीयू में विलय की खबरों को खारिज कर रहे हैं लेकिन जनता दल यूनाइटेड की तरफ से लगातार यह कहा जा रहा है कि विलय पर बातचीत बन चुकी है।


रालोसपा के जेडीयू में विलय के फैसले से पहले ही कुशवाहा के कुनबे में भगदड़ मच गई है। पार्टी के कई पुराने नेता कुशवाहा से अपना रास्ता अलग कर रहे हैं। शनिवार को लगभग तीन दर्जन से ज्यादा नेताओं ने एक साथ रालोसपा से नाता तोड़ लिया। विनय कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के कई नेताओं ने कुशवाहा का साथ छोड़ते हुए यह दावा किया कि आने वाले दिनों में कई और नेता रालोसपा से इस्तीफा देंगे। विनय कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी के एक कार्यकर्ता नीतीश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं लेकिन उपेंद्र कुशवाहा उनके साथ नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उपेंद्र कुशवाहा कुशवाहा समुदाय को ठगा। पार्टी के 90 फीसदी नेता और कार्यकर्ता विलय में नहीं चाहते। भविष्य में ऐसे नेता और कार्यकर्ता करेंगे इस पर चर्चा के बाद फैसला किया जाएगा।


पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने विलय के सवाल को निराधार बताया था और कहा था कि उनकी पार्टी लगातार अपने कार्यक्रम पर फोकस कर रही है। लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य परिषद की बैठक 13 और 14 मार्च को बुलाई गई है। जिलाध्यक्षों को भी इस बैठक में बुलाया गया है। अब देखना होगा कि कुशवाहा इस में विलय के प्रस्ताव पर चर्चा करते हैं या फिर वाकई सरकार के खिलाफ रणनीति बनाते हैं।