रालोसपा की अगले हफ्ते अहम बैठक, विलय के प्रस्ताव से पहले कुशवाहा के कुनबे में भगदड़

रालोसपा की अगले हफ्ते अहम बैठक, विलय के प्रस्ताव से पहले कुशवाहा के कुनबे में भगदड़

PATNA : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जनता दल यूनाइटेड में विलय को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं और इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा अगले हफ्ते अपनी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं। रालोसपा सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक के 13 और 14 मार्च को पार्टी की अहम बैठक के पटना में बुलाई गई है जिसमें भविष्य की रणनीति समेत तमाम मुद्दों पर कुशवाहा चर्चा करेंगे। जेडीयू सूत्रों की माने तो कुशवाहा इसी बैठक में रालोसपा के जेडीयू में विलय के प्रस्ताव पर मुहर लगाएंगे। हालांकि कुशवाहा खुद अब तक अपनी जुबान से जेडीयू में विलय की खबरों को खारिज कर रहे हैं लेकिन जनता दल यूनाइटेड की तरफ से लगातार यह कहा जा रहा है कि विलय पर बातचीत बन चुकी है।


रालोसपा के जेडीयू में विलय के फैसले से पहले ही कुशवाहा के कुनबे में भगदड़ मच गई है। पार्टी के कई पुराने नेता कुशवाहा से अपना रास्ता अलग कर रहे हैं। शनिवार को लगभग तीन दर्जन से ज्यादा नेताओं ने एक साथ रालोसपा से नाता तोड़ लिया। विनय कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के कई नेताओं ने कुशवाहा का साथ छोड़ते हुए यह दावा किया कि आने वाले दिनों में कई और नेता रालोसपा से इस्तीफा देंगे। विनय कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी के एक कार्यकर्ता नीतीश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं लेकिन उपेंद्र कुशवाहा उनके साथ नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उपेंद्र कुशवाहा कुशवाहा समुदाय को ठगा। पार्टी के 90 फीसदी नेता और कार्यकर्ता विलय में नहीं चाहते। भविष्य में ऐसे नेता और कार्यकर्ता करेंगे इस पर चर्चा के बाद फैसला किया जाएगा।


पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने विलय के सवाल को निराधार बताया था और कहा था कि उनकी पार्टी लगातार अपने कार्यक्रम पर फोकस कर रही है। लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य परिषद की बैठक 13 और 14 मार्च को बुलाई गई है। जिलाध्यक्षों को भी इस बैठक में बुलाया गया है। अब देखना होगा कि कुशवाहा इस में विलय के प्रस्ताव पर चर्चा करते हैं या फिर वाकई सरकार के खिलाफ रणनीति बनाते हैं।