PATNA : एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आज जेडीयू कोटे से कई बड़े चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. सूत्रों से आ रही जानकारी के मुताबिक के स्पीकर पद अपने कोटे से जाने के बाद जेडीयू विधानसभा के अध्यक्ष रहे विजय कुमार चौधरी को मंत्री बनाने जा रही है. इसके अलावा जदयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार को भी कैबिनेट में जगह दी जाएगी. बीजेपी कोटे से 7 और जदयू कोटे से कुल 5 चेहरों को शपथ दिलाई जा सकती है.इसके साथ ही नीतीश कुमार के साथ आज कुल 15 लोग शपथ लेंगे.
जेडीयू और बीजेपी के अलावे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. जबकि वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.नीतीश कुमार, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, मेवालाल चौधरी, रेणु देवी, तार किशोर प्रसाद, संतोष सुमन, मुकेश सहनी, शीला कुमारी का मंत्री बनना तय है
हालांकि बीजेपी कोटे से अब तक कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर कोई खोज खबर सामने नहीं आई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता आज भी चेहरों को अंतिम तौर पर तय करने के लिए बैठक में व्यस्त हैं. लगातार चर्चा है कि तारकिशोर प्रसाद बीजेपी से डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. रेणु देवी के नाम को लेकर भी लगातार चर्चा चल रही है, लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.