बिहार में जारी है सियासी 'पोस्टरबाजी', JDU को जवाब देते हुए RJD ने जारी किया नया पोस्टर

बिहार में जारी है सियासी 'पोस्टरबाजी', JDU को जवाब देते हुए RJD ने जारी किया नया पोस्टर

PATNA: बिहार की सियासत में पोस्टरबाजी जारी है. जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कल यानी गुरुवार को जेडीयू की तरफ से पोस्टर लगाकर आरजेडी से 15 सालों का हिसाब मांगा था, जिसके जबाव में अब आरजेडी ने नया पोस्टर जारी किया है. 


आरजेडी ने गरीबों का राज v/s अपराधियों का राज वाला पोस्टर जारी किया गया है. आरजेडी की तरफ से जारी इस पोस्टर में लालू- राबड़ी शासनकाल में बच्चों को पढ़ते हुए दिखाया गया है, वही नीतीश सरकार में रेप और अपराध की घटनाओं को दिखाया गया है. 


आपको बता दें कि इससे पहले कल पटना की सड़कों पर जेडीयू की तरफ से पोस्टर लगवाए गये थे. जिसमें 15 साल बनाम 15 साल का हिसाब-किताब मांगा और दिया जा रहा था. पोस्टर के जरिए आरजेडी के 15 साल के शासनकाल की याद दिलाते हुए उसका हिसाब-किताब मांगा जा रहा था वहीं जेडीयू अपने 15 साल के शासन का लेखा-जोखा पोस्टर के जरिए दे रहा था. पोस्टर में एक तरफ लालू-राबड़ी को बात करते हुए दिखाया गया है और पीछे लालटेन की लौ दिख रही थी, साथ ही पोस्टर में गोली-बंदूक और खून खराबे का चित्रण किया गया था, यानि पोस्टर के जरिए जंगल राज की याद दिलाने की कोशिश की गयी थी.