JDU की समीक्षा बैठक में पूर्व मंत्री रंजू गीता ने कह दी बड़ी बात, 'पटना का एक टुकड़ा जमीन बेचूंगी तो सीतामढ़ी के सभी नेताओं को खरीद लूंगी'

JDU की समीक्षा बैठक में पूर्व मंत्री रंजू गीता ने कह दी बड़ी बात, 'पटना का एक टुकड़ा जमीन बेचूंगी तो सीतामढ़ी के सभी नेताओं को खरीद लूंगी'

SITAMARHI: सीतामढ़ी में जेडीयू की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक के संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रंजू गीता ने बड़ी बात कह दी। जिसके बाद तालियां भी बजने लगी। दरअसल जेडीयू नेता रंजू गीता ने कहा कि 'पटना का एक टुकड़ा जमीन बेचूंगी तो सीतामढ़ी के सभी नेताओं को खरीद लूंगी' 'धन दौलत के लिए मुझे कोई धमकी नहीं दे सकता' 


बिहार की पूर्व गन्ना मंत्री और बाजपट्टी की पूर्व JDU विधायक रंजू गीता पार्टी के समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने के विषय पर बातचीत करने के बजाय कुछ ऐसा कह दिया कि उसकी चर्चा अब होने लगी है। पूर्व मंत्री रंजू गीता ने यह कह दिया कि सिर्फ पटना के जमीन का एक टुकड़ा यदि बेच दिये तब सीतामढ़ी के सभी नेताओं को खरीद लेंगे। 


इस दौरान उनका तेवर देखने लायक था। इस दौरान एमएलसी चुनाव में जदयू प्रत्याशी की जीत पर कहा कि यदि बाजपट्टी बोखरा और नानपुर का सपोर्ट ना होता तो वह चुनाव नहीं जीत पाती। आपकों बता दें जिले में जदयू दो खेमों में बंटा हुआ है और उसी बात पर रंजू गीता ने जदयू नेताओं को खरीदने की बात कही है। जदयू के एमएलसी प्रत्याशी रेखा के विरोध में भी कई नेता काम कर रहे थे वही एक खेमा देवेशचंद्र ठाकुर सहित अन्य का था जो एमएलसी प्रत्याशी रेखा के समर्थन में थे। रंजू गीता ने यह भी कहा कि कोई मुझे धन दौलत को लेकर धमकी नहीं दे सकता है।