PATNA : भाजपा के राज्यसभा सांसद और राज्य सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा है कि- लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि आखिर वे लगभग 100 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक कैसे बने? अब तो इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद उनकी सम्पत्ति भीजब्त कर ली गई है।
सुशील मोदी ने कहा कि- बिहार के सीएम हमेशा से यह कहते रहे हैं कि वो भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों से समझौता नहीं करेंगे तो फिर आज तेजस्वी यादव पर इतना बड़ा एक्शन होने के बाद वह चुप क्यों हैं उनको तेजस्वी यादव से इस मामले में बिंदुवार जवाब मांगना चाहिए। दिल्ली की न्यू फ्रेंड कॉलोनी वाला करोड़ों का बंगला ( डी-1088) एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का रजिस्टर्ड आफिस था। तेजस्वी यादव मात्र 4 लाख रुपये में इस कंपनी और उसके कार्यालय भवन के मालिक बन गए।
इसके आगे सुशील मोदी ने कहा कि इसी कंपनी (एबी एक्सपोर्ट) के माध्यम से रेलवे में नौकरी पाने के लिए लिखवायी गई जमीन का मालिकाना हक लालू परिवार के सदस्यों को मिला। जदयू लालू परिवार पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई का विरोध केवल दिखावे के लिए कर रहा है। यदि इन मामलों में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जेल जाना पड़ा, तो जदयू के लिए राजद पर कब्जा करना आसान हो जाएगा।
इधर सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी पाने केे बदले हृदयानंद चौधरी ने पटना की अपनी 70 लाख की सम्पत्ति राबड़ी देवी और हेमा यादव को गिफ्ट कर दी। क्या यह सही नहीं है? उन्होंने कहा कि जदयू चाहता है कि राजद के प्रथम राजनीतिक परिवार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हो, ताकि नीतीश कुमार 2025 तक निष्कंटक राज करें।