PATNA : विधानसभा चुनाव के लिए सांगठनिक तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे जनता दल यूनाइटेड के वर्चुअल सम्मेलन का आज तीसरा दिन है. सीएम नीतीश कुमार सुबह 11 बजे से आज का संवाद कार्यक्रम शुरु करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम नीतीश आज पांच जिलों के पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से बातचीत करने वाले हैं
विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने अपना एजेंडा तय कर लिया है. भय बनाम भरोसा के नारे के साथ पार्टी अब चुनाव में जाने की तैयारी में है. नीतीश कुमार ने सम्मेलन के पहले ही दिन अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के सामने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह 15 वर्षों के लालू राबड़ी शासनकाल और 15 वर्षों के एनडीए शासन की तुलना जनता के बीच करें. 15 वर्षों में किए गए विकास कार्यो की चर्चा और आरजेडी शासनकाल में किए गए भ्रष्टाचार घोटालों और अपराध की चर्चा जेडीयू के नेताओं को करने का नीतीश ने टिप्स दिया है.
आज की बैठक में पार्टी के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह लोकसभा सांसद ललन सिंह के अलावे अशोक चौधरी और संजय झा भी मौजूद रहेंगे. बैठक में 11 बजे से मुजफ्फरपुर के पार्टी पदाधिकारियों को जोड़ा जाएगा. 12 बजे से सीवान गोपालगंज के कार्यकर्ता जुड़ेंगे. 4 बजे से सारण और 5 बजे से वैशाली के पदाधिकारियों से सीएम नीतीश रूबरू होंगे.