गांधी मैदान छोड़िए.. नीतीश जी कालीन भी नहीं भर पाए, RJD का JDU के सम्मेलन पर तंज

1st Bihar Published by: Updated Sun, 01 Mar 2020 01:15:42 PM IST

गांधी मैदान छोड़िए.. नीतीश जी कालीन भी नहीं भर पाए, RJD का JDU के सम्मेलन पर तंज

- फ़ोटो

PATNA : गांधी मैदान के कार्यकर्ता सम्मेलन में दो लाख कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने का दावा करने वाले जेडीयू को झटका लग गया है. गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर एक बड़े लंबे चौड़े इलाके की घेराबंदी की गई थी. बजाप्ता कालीन बिछा कर कार्यकर्ताओं के लिए बैठने का इंतजाम किया गया था. लेकिन कार्यकर्ताओं की संख्या दावों मुताबिक नहीं पहुंची. 

इसको भी पढ़ें: तो क्या कन्हैया से छोटा हो गया नीतीश का कद? भीड़ के पैमाने पर गांधी मैदान दे रहा गवाही


आरजेडी ने गांधी मैदान की तस्वीरों के साथ जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन पर जबरदस्त तंज कसा है. आरजेडी ने कहा है कि जेडीयू ने संपूर्ण बिहार से कार्यकर्ताओं को बुलाकर ऐसा महारैला गांधी मैदान में आयोजित किया कि पूरा मैदान भीड़ से खचाखच भर गया. 

इस कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जेडीयू के नेताओं ने जी जान लगा दिया था. लेकिन वह कार्यकर्ता जुड़ाने में विफल रहे हैं. पार्टी के उम्मीद से कम कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंचे. पटना में भी जेडीयू नेताओं ने पोस्टर से सड़कों को पाट दिया, लेकिन वह कार्यकर्ता नहीं ला पाए. जिससे विपक्ष को मौका मिल गया. 


इसको भी पढ़ें: बिहार में मुर्दों से इंटर की कॉपी जांच करा रहा शिक्षा विभाग, नहीं पहुंचने पर किया सस्पेंड