PATNA : जेडीयू के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है। आज जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। बैठक पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में होगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जेडीयू ऑफिस को पूरी तरह से सजा दिया गया है। आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी ललन सिंह के नाम पर मुहर लगेगी।
इस बैठक में अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी रणनीति भी तैयार की जाएगी। आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कुढ़नी उपचुनाव में जेडीयू को मिली हार पर चर्चा भी हो सकती है। आपको बता दें, कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू को हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, ये चुनाव नीतीश कुमार लिए काफी ख़ास था क्योंकि आरजेडी ने अपनी सिटिंग सीट जेडीयू को दी थी।
इस बैठक की जानकारी देते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के चयन पर मुहर लगेगी। राष्ट्रीय परिषद में ढाई सौ के करीब सदस्य हैं और सभी इस बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। सभी राज्यों से जेडीयू के नेता भी इसमें भाग लेने आएंगे। ये बैठक 3 बजे से शुरू होगी। सीएम नीतीश के साथ ढाई सौ के करीब राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शामिल होंगे।