JDU के पूर्व MLC ने यौन शोषण के आरोप पर दी सफाई, ना महिला से कभी मिला और ना जानता हूं

JDU के पूर्व MLC ने यौन शोषण के आरोप पर दी सफाई, ना महिला से कभी मिला और ना जानता हूं

PATNA : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधान पार्षद और खगड़िया के जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगा है. एक महिला ने आरोप लगाया है कि सोनेलाल मेहता ने 2008 में उनके साथ शादी की और फिर लगातार उसका यौन शोषण किया. पूर्व एमएलसी पर आरोप लगने के बाद सियासी गलियारे में बवाल मच गया है, लेकिन अब सोनेलाल मेहता इस मामले में सफाई देने के लिए खुद सामने आए हैं.

सोनेलाल मेहता ने सफाई देते हुए फर्स्ट बिहार झारखंड से खास बातचीत की है. सोनिया ने कहा है कि उनके खिलाफ राजनीतिक मकसद से बड़ी साजिश रची गई है. जिस महिला को वह जानते तक नहीं उसके द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सोनेलाल मेहता ने कहा है कि पार्टी से जुड़े नेता अशोक सिंह लगातार उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं इस बात की जानकारी उन्होंने जेडीयू नेतृत्व को भी दे दी है. सोनेलाल मेहता ने कहा कि अशोक सिंह ने उस महिला को खड़ा किया करके मुझे फंसाने के लिए झूठा आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि ये अशोक सिंह की चाल है. उसे पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया है, लेकिन वो मुझे बदनाम कर रहा है. वो मेरी छवी इसलिए खराब कर रहा है ताकि मुझे दोबारा विधान परिषद में मौका न मिले. उन्होंने कहा कि शुरू से ही अशोक सिंह उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. 

बता दें कि एक महिला ने पूर्व एमएलसी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 12 साल तक उसके साथ यौन शोषण किया. आरोप लगाने वाली महिला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पूर्व एमएलसी सोनेलाल मेहता के ऊपर आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि जेडीयू नेता ने 2008 में उसके साथ तारापीठ मंदिर में शादी की थी और इस बात का भरोसा दिया था कि वह पूरे सम्मान के साथ उसे घर ले जाएंगे. लेकिन 12 साल गुजर जाने के बावजूद सोनेलाल मेहता ने पीड़िता को पत्नी वाला सम्मान का दर्जा नहीं दिया. सोनेलाल मेहता जब एमएलसी बने तो उन्होंने दो बार मुझे अपने साथ रखा एक बार अपने सरकारी आवास के स्टाफ क्वार्टर में भी कुछ दिनों के लिए ले जा कर रखा, लेकिन बाद में उन्होंने दूरी बना ली. धीरे-धीरे सोनेलाल मेहता ने फोन उठाना भी बंद कर दिया और अब वह उसके साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहते हैं. जिसके बाद महिला ने न्याय की गुहार लगाई  है.