PATNA : नए नारे के साथ 2020 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में उतर चुके जनता दल यूनाइटेड पर आरजेडी ने पलटवार किया है। आरजेडी की तरफ से पटना में कई जगहों पर नए पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें बिहार में नीतीश कुमार के होने पर सवाल पूछा गया है।
आरजेडी ने जेडीयू के नारों का जवाब देते हुए नए स्लोगन गढ़े हैं। आरजेडी ने पूछा है कि...
सत्ता के संरक्षण में लिंचिंग की भरमार, कैसे ठीक है नीतीशे कुमार
शेल्टर होम में बच्चियों से बलात्कार, कैसे ठीक है नीतीशे कुमार
शिक्षकों को लाठी युवाओं को मार, कैसे ठीक है नीतीशे कुमार
प्रशासन पर भी हो रहा हमला लगातार, कैसे ठीक हैं नीतीशे कुमार
बिहार में बहार है.. वाला नारा देकर 2015 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले जदयू को अपना नया नारा भारी पड़ रहा है। जेडीयू ने नया नारा देते हुए लिखा था कि क्यों करें विचार, ठीके तो तो है नीतीश कुमार।
पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट