PATNA : मंत्री चंद्रशेखर को लेकर आक्रामक हुए जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ताओं को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने अंदाज में पहली बार जवाब दिया है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज पटना में अलग-अलग योजनाओं का जायजा ले रहे हैं।
इसी दौरान उनसे जब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार के बयान को लेकर प्रक्रिया ली गई तो तेजस्वी ने कह दिया कि जो बयान वे दे रहे हैं उनके पास कोई जनाधार नहीं है। सच्चाई यह है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव की पहल पर ही महागठबंधन का निर्माण हुआ था।
हम सब लोग नीतीश जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। हम सबने फैसला लिया है कि नीतीश जी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगे। उनके नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाना चाहते है। सरकार तो अपने काम से ही जानी जाती है ट्विटर पर तो लोग अपनी बातें रखते हैं। बक्सर में किसानों के आन्दोलन पर कहा कि हमने अपने लोगों से बोला है कि पता कीजिए क्या बात है।