JDU के प्रशिक्षण शिविर में RCP देंगे कार्यकर्ताओं को संगठन पर टिप्स, PK के शामिल होने पर संशय

JDU के प्रशिक्षण शिविर में RCP देंगे कार्यकर्ताओं को संगठन पर टिप्स, PK के शामिल होने पर संशय

PATNA : जनता दल यूनाइटेड का प्रशिक्षण शिविर आगामी 22 और 23 जनवरी को राजगीर में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। पार्टी के लगभग 400 मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग सेशन का मकसद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन में काम करने वाले नेताओं को चुनावी रणनीति के लिए तैयार करना है। 



प्रशिक्षण शिविर में जिन मास्टर ट्रेनों को प्रशिक्षित किया जाएगा वह हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को ट्रेनिंग देंगे। राजगीर के प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी संगठन पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में जेडीयू के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। 


हालांकि जेडीयू के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक प्रशिक्षण शिविर में प्रशांत किशोर के शामिल होने को लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। प्रशांत किशोर का कार्यक्रम अब तक कंफर्म नहीं हो पाया है। सियासी जानकार मानते हैं कि CAA को लेकर आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर जिस तरह एक दूसरे के सामने दिखे हैं उसके बाद संभव है कि प्रशांत किशोर प्रशिक्षण शिविर से खुद को अलग रखें।