NEW DELHI : नीतीश कुमार झारखंड विधानसभा चुनाव में किसान और ट्रैक्टर के भरोसे अपनी ताकत दिखाएंगे। झारखंड में जेडीयू के चुनाव चिन्ह तीर को फ्रीज किए जाने के बाद आयोग में नया सिंबल जारी कर दिया है। जेडीयू को झारखंड में ट्रैक्टर पर बैठे किसान का चुनाव चिन्ह जारी किया गया है।
जेडीयू महासचिव आफाक अहमद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि जेडीयू अब नए सिंबल पर झारखंड विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगा।
झारखंड मुक्ति मोर्चा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जेडीयू का तीर निशान झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए फ्रिज कर दिया था। चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ जेडीयू ने पहले विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया लेकिन फिर बाद में अपना कदम वापस खींच लिया। अब चुनाव आयोग ने जेडीयू को झारखंड के लिए नया सिंबल जारी किया है।