ARA : भोजपुर जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक बार फिर शादी समारोह में हथियारबंद बदमाश ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद देखते ही देखते ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया. बताया जा रहा है कि मृतक दूल्हे का ममेरा भाई था. मृतक को बाएं साइड सीने में दो गोली मारी गई थी जो अंदर ही फंसी हुई रह गई. इस घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
घटना आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास की बताई जा रही है जहां शादी समारोह में जयमाल के दौरान हथियारबंद बदमाश ने एक 45 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चौराई गांव निवासी इंद्रजीत सिंह का 45 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार सिंह था.
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक अपने मामा अभय कुमार सिंह के बेटे और अपने ममेरे भाई दीपू कुमार की बारात में नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास गया था, जहां यह घटना घट गई. मृतक के मामा अभय कुमार सिंह ने बताया कि जब शादी समारोह में वरमाला का कार्यक्रम हो रहा था इसी बीच नशे में धुत होकर एक युवक महिलाओं की भीड़ में जा रहा था, जब वहां मौजूद लड़कों ने उसे मना किया तो उससे कहासुनी हुई लेकिन तब बात खत्म हो गई थी.
कुछ देर बाद वह बदमाश हथियार लेकर आया और उनके भांजे उमेश कुमार सिंह को सीने में दो गोली मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मृतक की पत्नी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.