MUZFFARPUR: बिहार पुलिस के जवानों का बहादुरी का चेहरा मुजफ्फरपुर में देखने को मिला है. जब अपराधियों ने हलवदार को गोली मारी तो मदद केे बदले डरपोक साथी जवान भाग खड़े हुए. हत्या के बाद पुलिस पहुंची तो एक शख्स के साथ हाथ मिला रही थी. जैसे लग रहा था कि ये जवान किसी पार्टी में गए हो.
जवान खोने का नहीं था गम
साथी जवान की हत्या का इन जवानों पर कोई असर नहीं था. थोड़ी सी भी मायूसी नहीं झलक रही थी. जवानों का रवैया देख तो ऐसा लग रहा था कि इन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर बड़ा एहसान कर दिया हो.
भाग गए साथी जवान
जब सकरा के मारकन चौक पर अपराधियों ने जवान को गोली मारी उस दौरान बाइक चेकिंग अभियान चल रहा था. इस समय ही बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दिया और हथियार लेकर फरार हो गए. गोली लगते ही साथी जवान मदद करने के बदले भाग खड़े हुए. अपराधियों का पीछा करने की भी कोशिश नहीं की. लोगों की मदद से घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन मलेश्वर राम की इलाज के दौरान मौत हो गई. वह मुंगेर जिले के रहने वाले थे.