भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर
DESK: जैविक मेन के नाम से प्रसिद्ध पूर्व सांसद आरके सिन्हा द्वारा नोएडा में आज कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए। दोस्तपुर, मंगरौली और छपरौली गांवों के ग्राम प्रधानों ने कृषि मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने मल्टीलेयर फार्मिंग से होने वाले किसानों की आय वृद्धि की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एक ही भूमि पर पांच फसलें उगाने की सोच अद्भूत है। बढ़ती आबादी और मजदूरी, सिकुड़ती और छोटी होती पारिवारिक जोत के बीच मल्टीलेयर फार्मिंग एक आशा की किरण की तरह ही है। वहीं कृषि मंत्री ने आकाश चौरसिया के प्रयासों की प्रशंसा की और कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया।
कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से आए आकाश चौरसिया ने मल्टी लेयर फार्मिग पर अपनी बाते रखी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। ऐसे में हम पानी के बिना भी कृषि की कल्पना कर सकते हैं? यदि हम एक ही भूमि पर पांच फसलें एक साथ उगायें, तो पांच फसलों का कुल खाद, कीटनाशक, ग्रोथ प्रमोटर का इनपुट एक फसल के इनपुट से भी कम आएगा। पानी तो 30% से भी कम लगेगा। वहीं पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने भी आकाश चौरसिया के प्रयासों की प्रशंसा की। जैव विविधता की चर्चा करते हुए आरके सिन्हा ने कहा कि “प्रकृति तो अपना श्रृंगार खुद तय करती है। हम यदि यह समझ लेंगे तो जैव विविधता को समझ लेंगे। जैव विविधता से ही सही तौर पर प्राकृतिक कृषि सम्भव है।
इस कार्यक्रम में शामिल महिला और बाल विकास मंत्रालय की विशेष सचिव एवं निदेशक रश्मि सिंह कहा कि कृषि ही देश में महिलाओं की आजीविका का प्रमुख साधन है। छोटी सी जगह में ऐसा पैदावार करना जिससे पूरे साल किसानों को ख़ासकर महिलाओं को कुछ न कुछ पूरे साल आर्थिक लाभ होता रहे। यह अत्यंत ही सुखद परिकल्पना है। इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के राष्ट्रीय प्रबंधक राजीत सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।