PATNA: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है। एक तरफ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इसे आरजेडी की जीत बताते हैं तो वहीं सत्ताधारी दल जेडीयू इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल करार देती है। कैबिनेट से इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद सरकार ने बिहार में जातीय जनगणना कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच जेडीयू ने बिहार में जातीय जनगणना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताने का फैसला लिया है।
जेडीयू की तरफ से आगामी 25 जून को सभी जिला मुख्यालयों में आभार यात्रा निकालेगी। जिसमें महात्मा फुले समता परिषद के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इस फैसले के मुताबिक आने वाले 25 जून को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में जदयू के जिलाध्यक्ष महात्मा फुले समता परिषद के सदस्यों के साथ समन्यव स्थापित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे और आभार यात्रा निकालेंगे। इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी नेता अपने-अपने जिलों और शहरों में शामिल होंगे।
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर इसको लेकर पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश जारी किया गया है। पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के हर स्तर के पदाधिकारियों और महात्मा फुले समता परिषद के कार्यकर्ताओं से इस कार्याक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है। पार्टी के प्रदेश महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है।