जश्न-ए-आजादी की शाम विशेष रथ से फल खरीदने निकले लालू, इनकम टैक्स गोलंबर फल मंडी पर बोले..इन लोगों को उजाड़ रहा था हमने उजड़ने नहीं दिया

जश्न-ए-आजादी की शाम विशेष रथ से फल खरीदने निकले लालू, इनकम टैक्स गोलंबर फल मंडी पर बोले..इन लोगों को उजाड़ रहा था हमने उजड़ने नहीं दिया

PATNA: जश्न-ए-आजादी की शाम को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से विशेष रथ पर सवार होकर इनकम टैक्स गोलंबर स्थित फल मंडी में पहुंचे। बताया जाता है कि इस फल मंडी को लालू ने यहां लगवाया था। बीच में इसे यहां से हटाने की कोशिश की गयी थी तब इनके छोटे लाल तेजस्वी यादव इनके साथ खड़े हो गये थे। तब तेजस्वी यादव ने ही इन्हें यहां से हटाने से रोका था। 


लालू यादव की विशेष रथ जब फल मंडी के पास रूकी और पूर्व विधायक अबू दोजाना राजद सुप्रीमो के लिए फल खरीदने के लिए रथ से नीचे उतरे तभी फल दुकानदार को पता चल गया कि उनके मसीहा लालू प्रसाद यादव आए हुए हैं। फिर क्या था फल दुकानदार उनकी एक झलक पाने के लिए बेचैन हो गये। फिर कुछ देर रुकने के बाद लालू का रथ दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के लिए रवाना हुआ। 


इसी दौरान किसी ने मीडिया को खबर कर दी कि लालू जी आए हैं। जिसके बाद मीडिया कर्मी इनकम टैक्स के पास स्थित फल मंडी पहुंचे और लालू से सवाल करने लगे। तब लालू ने कहा कि हम आ गये हैं तो इन लोगों का फल बिकने लगा है। सब्जी वाला तो आवास पर आ ही जाता है देखकर सब्जी ले लेते हैं। फल खरीदने के लिए हम यहां आजादी के शाम में बाजार निकले हैं। दुकानदार लोग आशा रखते हैं कि कुछ बिक्री हो बिक्री करा दिया और फल ले लिया। लालू आगे कहते हैं कि सब इन लोगों को उजाड़ रहा था लेकिन हमने उजड़ने नहीं दिया यही दुकान खुलवाया।