1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Apr 2020 01:15:51 PM IST
- फ़ोटो
MUMBAI: जसलोक हॉस्पिटल में काम करने वाले 5 डॉक्टर और 31 नर्स कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद एक बार फिर हड़कंप मच गया है. एक हॉस्पिटल के 36 स्टाफ ही पॉजिटिव निकले हैं. स्वास्थ्य विभाग अब पता लगाने में जुटा है कि इस हॉस्पिटल में किन-किन मरीजों का इलाज हुआ. ऐसे लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
इसको भी पढ़ें: एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक लापरवाही ने सबको खतरे में डाला
वॉकहार्ट हॉस्पिटल के भी 26 नर्से मिली थी कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले 6 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल में स्थित वॉकहार्ट हॉस्पिटल में भी काम करने वाले 26 नर्स और 3 डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. हॉस्पिटल के बाकी 270 कर्मचारियों की जांच जारी कराया गया था.
बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3648 तक पहुंच गई. अब तक महाराष्ट्र में 211 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी थी. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास पर सुरक्षा में लगे 150 जवान और स्टॉफ को क्वॉरेंटाइन किया गया था. उनके आवास के सामने ही एक चाय बेचने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी. यह सभी स्टाफ वाला पर चाय पीने जाते थे.