एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक लापरवाही ने सबको खतरे में डाला

एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक लापरवाही ने सबको खतरे में डाला

DELHI:  एक लापरवाही ने एक ही परिवार के 26 लोगों के जान को खतरे में डाल दिया है. परिवार के बड़े से लेकर छोटे बच्चे तक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद तो दिल्ली में हड़कंप मच गया है. यह मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी की है. 


 रोक के बाद एक दूसरे के घर आ जा रहे थे लोग

इसके बारे में बताया जा रहा है इस इलाके में एक महिला की मौत हो गई थी. मौत के बाद पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है. जिसके बाद इस एरिया को कंटनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन इस परिवार के लोग एक दूसरे के घर आ और जा रहे थे. जिसके कारण संक्रमण फैला. 

महिला की मौत के बाद 60 लोगों को किया गया था क्वॉरेंटाइन

महिला की मौत होने के बाद 60 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. इनकी जांच रिपोर्ट आई तो 26 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. जिसके बाद हड़कंप मच गया. यह एरिया कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. इस इलाके को सील कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले बिहार के मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव के कारण कई लोग संक्रमित हो गए थे. जयपुर में भी एक युवक के संपर्क में आने वाले 126 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे. यह सभी मामले एक लापरवाही  के कारण हुआ था.