DESK : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली लगने से मौत हो गई है. नारा शहर में उन पर एक शख्स ने पीछे से गोली चला दी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन आबे मौत को मात नहीं दे सके. आबे की मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है.
बता दें कि शुक्रवार की सुबह नारा शहर में शिंजो आबे को उस समय गोली मारी गई जब वह अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे. हमलावर ने शॉट गन से आबे को पीछे से गोली मारी. उनके सीने में दो गली लगी. गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली लगने पर दुःख जताया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि "मेरे प्रिय मित्र अबे शिंजो पर हुए हमले से बहुत व्यथित हूं. हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं."
बता दें कि शिंजे आबे को गोली मारने वाला हत्यारा पकड़ा जा चुका है. उसे हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से ही पकड़ लिया गया था. जापान की पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने बताया कि वह शिंजो आबे की जान लेना चाहता था क्योंकि वह कई बातों को लेकर शिंजो से संतुष्ट नहीं था.