मदद के लिए मैदान में उतरी जाप सेवा दल की टीम, प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने खुद अपने हाथों से बांटा भोजन

मदद के लिए मैदान में उतरी जाप सेवा दल की टीम, प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने खुद अपने हाथों से बांटा भोजन

PATNA : जन अधिकार पार्टी की सेवा दल की टीम कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अब मैदान में उतर गई है. सरकारी असप्तालों में कोरोना मरीजों के परिजन के बीच भोजन वितरण का मोर्चा पप्पू यादव के दानवीर यानी जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने संभाल रखा है. इस क्रम में राजू दानवीर भोजन बनने से लेकर मरीजों के परिजनों तक वितरण की व्यवस्था का ख्याल पूरी बारीकी से रख रहे हैं और खुद भी अस्पताल जाकर जरूरतमंद मरीजों को भोजन का पैकेट दे रहे हैं। 


वहीं, इसको लेकर राजू दानवीर ने कहा कि कोरोना महामारी ने लोगों को इतना परेशान कर रखा है कि वे अस्पताल में अपने मरीज का इलाज करायें या उनके लिए खाने की व्यवस्था करें, ये समझ नहीं आ रहा है। और फिर अस्पताल से अगर लोग बाहर जाकर सब्जी व खाना लाएंगे तो कोरोना की चैन कैसे टूटेगी, क्योंकि आज तो अस्पताल में कुछ भी मिल नहीं रहा। ऐसे में लोग भूखे मर जायेंगे। इसलिए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी ने यह अनिश्चितकालीन लंगर की शुरुआत की, जिसको सफल बनाने में  जन अधिकार सेवा दल का एक एक कार्यकर्ता जी जान से जुटा है।



दानवीर ने कहा कि हमारे लंगर से हर दिन कम से कम 30 हजार भोजन के पैकेट सुबह से लेकर शाम तक PMCH, NMCH, AIIMS, IGIMS  के साथ - साथ उन प्राइवेट असप्तालों में भी जा रहे हैं, जहां से कोरोना मरीजों के परिजन फ़ोन कर रहे हैं। हम खुद भी असप्तालों में जाकर खाने का वितरण कर रहे हैं। हमारे साथ सच्चिदानंद राय, मृत्युंजय कुमार, सुरेश जायसवाल, भानु प्रसाद यादव, आदित्य मिश्रा, अमित रंजन जायसवाल, नीरज कुमार कमांडो समेत कई अन्य युवा साथी कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतते हुए लोगों की मदद कर रहे हैं।



दानवीर ने कहा कि राज्य में सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट, सब बेकार है। आम लोग मर रहे हैं। सरकार AC कमरों में मस्त है। प्राइवेट अस्पताल लूट में लगे हैं। शमशान में आग की लपट थम नहीं रही है। लेकिन जन अधिकार पार्टी अपने सेवा के लक्ष्य को लेकर हर संभव लोगों को बचाने का प्रयास अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ कर रही है। उसी का एक हिस्सा है अनिश्चिततकालीन यह लंगर।