JAP प्रवक्ता शोएब आलम जमई 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पप्पू यादव ने की कार्रवाई

JAP प्रवक्ता शोएब आलम जमई 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पप्पू यादव ने की कार्रवाई

PATNA: जन अधिकार पार्टी (लो.) के प्रवक्ता शोएब आलम जमई को पार्टी से निष्कासित किया गया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद्र सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी। 


जन अधिकार पार्टी के नीति एवं सिद्धांत विरोधी गतिविधि के कारण पार्टी की अनुशासन समिति ने प्रवक्ता शोएब आलम जमई को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया है । जाप के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह ने बताया कि शोएब के बयान से पार्टी की गरिमा और देश में सामाजिक सौहार्द का अहित हुआ है। इसलिए अनुशासन समिति द्वारा लिए गए फैसले के आलोक एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर जमई को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से निष्कासित किया गया है।