जन अधिकार पार्टी ने टैक्स माफी की रखी मांग, मालगुजारी टैक्स से लेकर निगम और बिजली का बिल भी हो माफ

1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Apr 2020 09:35:59 PM IST

जन अधिकार पार्टी ने टैक्स माफी की रखी मांग, मालगुजारी टैक्स से लेकर निगम और बिजली का बिल भी हो माफ

- फ़ोटो

PATNA : पपू यादव की जन अधिकार पार्टी ने कोरोना संकट के बीच सरकार से आम लोगों को राहत देने की अपील की है. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर 2 माह का किसानों के मालगुजारी,नगर निगम टैक्स,नगर परिषद टैक्स ओर बिजली बिली माफ करने कि मांग की है। 


राजेश  रंजन ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन से किसानों के फसल भी प्रभावित हुआ है,आय का माध्यम ध्वस्त हो गया है,छोटे बड़े नगरों में भी  जिंदगी बचाने के दौर में रोजी रोजगार खत्म हो चुका है,जब आय का स्त्रोत ही बन्द है ऐसे में बिहार के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार को किसानों के मालगुजारी,बिजली बिल,नगर निगम,एवं नगर परिषद टैक्स माफ कर देना चाहिए।जब दुकाने बन्द है बिजली का उपयोग उस दुकान में नही हो रहा है तो भी बिजली बोर्ड बिहार के सभी नागरिकों के घर पर औसतन बिजली बिल भेज रही है,जो उचित नही है, इस विपदा की घड़ी में सरकार को मध्यम वर्ग एवं गरीब की पीड़ा को गंभीरता से लेनी चाहिए।