पूर्व IPS अधिकारी पर भड़के तेज प्रताप, पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराया FIR बिहार में VVIP गाड़ियों पर TOLL TAX खत्म, परिवहन विभाग ने जारी किया यह निर्देश विधानसभा सत्र के बीच यूरोप चले गए तेजस्वी यादव? शिवानंद तिवारी के आरोप से बिहार की सियासत गरमाई, कहा...मैदान छोड़ दिया मंदिरों की तरह मदरसों और मस्जिदों में भी लगाए जाएं CCTV कैमरे, संसद में बोले रामायण के ‘राम’ जमुई में बालू का अवैध खनन जारी, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल CHAPRA: ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से छपरा के लाल की मौत, गुजरात पुलिस में थे तैनात कमरिया गोले-गोले-गोले-डोले राजा जी: शराब की बोतल और डांसर का जलवा, नगर निगम के डिप्टी मेयर का वीडियो वायरल एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की ई-मापी की निगरानी होगी सख्त, समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अमीनों के कार्य की मांगी रिपोर्ट
1st Bihar Published by: DEVASHISH Updated Tue, 05 Oct 2021 07:47:47 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जन अधिकार पार्टी की कोर कमिटी की बैठक कल बुधवार की सुबह बुलाई गयी है। जिसमें पार्टी के नेता शामिल होंगे। इस बात की जानकारी जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है। उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह होने वाली कोर कमिटी की बैठक में पूर्व सांसद रंजीत रंजन भी शामिल रहेंगी। जाप पार्टी का जो भी फैसला होगा उसके बाद वे राहुल गांधी से मिलेंगे और आगे की रणनिती तय करेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि सशक्त बिहार के निर्माण में कांग्रेस भूमिका निभाए। यदि ऐसा करती है तो जन अधिकार पार्टी कांग्रेस को सपोर्ट करेगी।
पटना के अदिति कम्युनिटी हॉल में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मधेपुरा कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव के पटना आने पर बैंड बाजों के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।
वही पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा पर कहा कि किसानों पर जुर्म हो रहे है। उस पर वे चुप बैठने वालों में से नही हैं। इस हिंसा में मारे गये किसानों के परिजन को वे पार्टी की तरफ से दो-दो लाख रुपये देंगे। पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं। जिन लोगों ने किसानों पर गाड़ी चढ़ायी उन्होंने धमकी भी दी है।
बीते दिनों कोरोना से बिहार में हुई मौत पर पप्पू यादव ने अफसोस जताया। पप्पू यादव ने कोरोनाकाल की तस्वीर को बयां करते हुए कहा कि भगवान ना करे कि फिर वो दौर लौटकर आए क्यों कि हमने वो समय देखा है जब लोग काफी कष्ट में थे। उनकी बातों को सुनने और देखने वाला तक कोई नहीं था। पक्ष और विपक्ष दोनों गायब थे। जो अपने अपने घरों में कैद हो गये थे।बिहार के हर अस्पतालों में चारों तरफ चित्कार था। लाशे थी..आंसू थी और मौत का सन्नाटा था। सबकी उम्मीदे खत्म हो गयी थी।
एम्बुलेंस, दवा, बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था। लेकिन एम्बुलेंस से कभी बालू तो कभी दारू की ढुलाई हो रही थी। ऐसे वक्त में वे खुद घर से बाहर निकले और अस्पतालों में जाकर मरीजों की मदद की। मरीजों तक बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां, एम्बुलेंस तक पहुंचाया और सरकार की कमियों को दिखाया। जिसकी सजा मुझे यह मिली की 5 महीने जेल में रहना पड़ा। इस बात का मुझे अफसोस है। जेल में रहने के बावजूद जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की सेवा करते रहे। जाप के साथियों ने लोगों की जिस तरह से गरीब और जरूरतमंदों की मदद की मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व हैं।