ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

JAP की कोर कमिटी की बैठक कल, मीटिंग के बाद तय करेंगे आगे की रणनिती: पप्पू यादव

1st Bihar Published by: DEVASHISH Updated Tue, 05 Oct 2021 07:47:47 PM IST

JAP की कोर कमिटी की बैठक कल, मीटिंग के बाद तय करेंगे आगे की रणनिती: पप्पू यादव

- फ़ोटो

PATNA: जन अधिकार पार्टी की कोर कमिटी की बैठक कल बुधवार की सुबह बुलाई गयी है। जिसमें पार्टी के नेता शामिल होंगे। इस बात की जानकारी जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है। उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह होने वाली कोर कमिटी की बैठक में पूर्व सांसद रंजीत रंजन भी शामिल रहेंगी। जाप पार्टी का जो भी फैसला होगा उसके बाद वे राहुल गांधी से मिलेंगे और आगे की रणनिती तय करेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि सशक्त बिहार के निर्माण में कांग्रेस भूमिका निभाए। यदि ऐसा करती है तो जन अधिकार पार्टी कांग्रेस को सपोर्ट करेगी। 


पटना के अदिति कम्युनिटी हॉल में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।  मधेपुरा कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव के पटना आने पर बैंड बाजों के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।


वही पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा पर कहा कि किसानों पर जुर्म हो रहे है। उस पर वे चुप बैठने वालों में से नही हैं। इस हिंसा में मारे गये किसानों के परिजन को वे पार्टी की तरफ से दो-दो लाख रुपये देंगे। पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं। जिन लोगों ने किसानों पर गाड़ी चढ़ायी उन्होंने धमकी भी दी है।


बीते दिनों कोरोना से बिहार में हुई मौत पर पप्पू यादव ने अफसोस जताया। पप्पू यादव ने कोरोनाकाल की तस्वीर को बयां करते हुए कहा कि भगवान ना करे कि फिर वो दौर लौटकर आए क्यों कि हमने वो समय देखा है जब लोग काफी कष्ट में थे। उनकी बातों को सुनने और देखने वाला तक कोई नहीं था। पक्ष और विपक्ष दोनों गायब थे। जो अपने अपने घरों में कैद हो गये थे।बिहार के हर अस्पतालों में चारों तरफ चित्कार था। लाशे थी..आंसू थी और मौत का सन्नाटा था। सबकी उम्मीदे खत्म हो गयी थी।


एम्बुलेंस, दवा, बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था। लेकिन एम्बुलेंस से कभी बालू तो कभी दारू की ढुलाई हो रही थी। ऐसे वक्त में वे खुद घर से बाहर निकले और अस्पतालों में जाकर मरीजों की मदद की। मरीजों तक बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां, एम्बुलेंस तक पहुंचाया और सरकार की कमियों को दिखाया। जिसकी सजा मुझे यह मिली की 5 महीने जेल में रहना पड़ा। इस बात का मुझे अफसोस है। जेल में रहने के बावजूद जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की सेवा करते रहे। जाप के साथियों ने लोगों की जिस तरह से गरीब और  जरूरतमंदों की मदद की मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व हैं।