ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल

JAP की कोर कमिटी की बैठक कल, मीटिंग के बाद तय करेंगे आगे की रणनिती: पप्पू यादव

1st Bihar Published by: DEVASHISH Updated Tue, 05 Oct 2021 07:47:47 PM IST

JAP की कोर कमिटी की बैठक कल, मीटिंग के बाद तय करेंगे आगे की रणनिती: पप्पू यादव

- फ़ोटो

PATNA: जन अधिकार पार्टी की कोर कमिटी की बैठक कल बुधवार की सुबह बुलाई गयी है। जिसमें पार्टी के नेता शामिल होंगे। इस बात की जानकारी जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है। उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह होने वाली कोर कमिटी की बैठक में पूर्व सांसद रंजीत रंजन भी शामिल रहेंगी। जाप पार्टी का जो भी फैसला होगा उसके बाद वे राहुल गांधी से मिलेंगे और आगे की रणनिती तय करेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि सशक्त बिहार के निर्माण में कांग्रेस भूमिका निभाए। यदि ऐसा करती है तो जन अधिकार पार्टी कांग्रेस को सपोर्ट करेगी। 


पटना के अदिति कम्युनिटी हॉल में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।  मधेपुरा कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव के पटना आने पर बैंड बाजों के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।


वही पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा पर कहा कि किसानों पर जुर्म हो रहे है। उस पर वे चुप बैठने वालों में से नही हैं। इस हिंसा में मारे गये किसानों के परिजन को वे पार्टी की तरफ से दो-दो लाख रुपये देंगे। पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं। जिन लोगों ने किसानों पर गाड़ी चढ़ायी उन्होंने धमकी भी दी है।


बीते दिनों कोरोना से बिहार में हुई मौत पर पप्पू यादव ने अफसोस जताया। पप्पू यादव ने कोरोनाकाल की तस्वीर को बयां करते हुए कहा कि भगवान ना करे कि फिर वो दौर लौटकर आए क्यों कि हमने वो समय देखा है जब लोग काफी कष्ट में थे। उनकी बातों को सुनने और देखने वाला तक कोई नहीं था। पक्ष और विपक्ष दोनों गायब थे। जो अपने अपने घरों में कैद हो गये थे।बिहार के हर अस्पतालों में चारों तरफ चित्कार था। लाशे थी..आंसू थी और मौत का सन्नाटा था। सबकी उम्मीदे खत्म हो गयी थी।


एम्बुलेंस, दवा, बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था। लेकिन एम्बुलेंस से कभी बालू तो कभी दारू की ढुलाई हो रही थी। ऐसे वक्त में वे खुद घर से बाहर निकले और अस्पतालों में जाकर मरीजों की मदद की। मरीजों तक बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां, एम्बुलेंस तक पहुंचाया और सरकार की कमियों को दिखाया। जिसकी सजा मुझे यह मिली की 5 महीने जेल में रहना पड़ा। इस बात का मुझे अफसोस है। जेल में रहने के बावजूद जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की सेवा करते रहे। जाप के साथियों ने लोगों की जिस तरह से गरीब और  जरूरतमंदों की मदद की मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व हैं।