जनता ने JDU विधायक को फिर से बना लिया बंधक, पुलिस ने पहुंचकर छुड़ाया

जनता ने JDU विधायक को फिर से बना लिया बंधक, पुलिस ने पहुंचकर छुड़ाया

DARBHANGA : कोरोना वायरस जैसी आपदा के बीच सत्ताधारी दल के विधायकों को खूब फजीहत झेलनी पड़ रही है. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी एक बार फिर से जनता के गुस्से का शिकार हुए हैं. शशिभूषण हजारी को उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने दूसरी दफे बंधक बना लिया है.


जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी को इसके पहले उनके ही विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 30 जून को बंधक बनाया था. उस वक्त विधायक जी का वीडियो वायरल हुआ था और एक बार फिर से विधायक जी को बंधक बनाने का वीडियो वायरल हुआ है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बात से नाराज है कि विधायक ने क्षेत्र का विकास नहीं किया और अब चुनाव सर पर है तो वह क्षेत्र में घूम रहे हैं.


जेडीयू विधायक के शशिभूषण हजारी अपने विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वरस्थान के बरहमपुर पंचायत के पटवार घाट पहुंचे थे और उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने नारेबाजी करते हुए विधायक जी की गाड़ी खोली और फिर उन्हें निकम्मा बताते हुए गांव के ही एक जगह पर बैठा दिया. लगभग 4 घंटे तक विधायक जी वहां बंधक बने रहे. आखिरकार पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो वहां पहुंचकर विधायक जी को जनता के बीच से निकाला गया. 


जेडीयू विधायक को बंधक बनाये जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश के ऊपर हमला बोला. राबड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "नीतीश कुमार जी इसलिए ही पाँच महीनों से घर से बाहर नहीं निकले है क्योंकि बाहर निकलेंगे तो जनता तैयार बैठी है."