1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Nov 2022 12:07:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार उस वक्त रोचक हो गया, जब सीएम नीतीश कुमार के सामने दूसरा नीतीश कुमार अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। सीएम ने हंसते हुए पुछा...तुम्हारा भी नाम नीतीश कुमार है ? दरअसल, बेगूसराय जिले से एक युवक अपनी फ़रियाद लेकर सीएम के जनता दरबार आया था। ख़ास बात तो ये है कि फरियादी का नाम भी नीतीश कुमार ही है।
फरियादी की शिकायत थी कि उसके पिता मध्य विधालय में रसोइया के पद पर कार्यरत थे। उसने कहा कि पिता की मौत के बाद से मुझे न तो सहायता राशि मिली और न ही मुझे बैंक में नॉमिनी के तौर पर पैसे मिल पाते हैं। ये सुनते ही सीएम नीतीश ने तुरंत अधिकारी को फ़ोन लगाया और कहा कि बेगूसराय से एक लड़का आया है। इसका भी नाम नीतीश कुमार है। मामला देख लीजिये...इसका काम जल्दी करा दीजिये।
इतना ही नहीं, भागलपुर से भी एक फरियादी पहुंचा जिसका नाम भी नीतीश कुमार ही था। दूसरा नीतीश कुमार को देखते ही सीएम हैरान हो गए। उन्होंने इस फरियादी से भी पूछ दिया...तुम्हारा भी नाम नीतीश कुमार है ? कितने नीतीश कुमार हैं यहां भाई ?