1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 Apr 2022 10:54:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में लोगों की फरियाद और शिकायतें सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी, कला संस्कृति एवं युवा, वित्त, श्रम संसाधन और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित फरियाद सुन रहे हैं.
आज सबसे ज्यादा शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी शिकायतें आ रही है. मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में उनके साथ कई विभागों के मंत्री और अधिकारी भी मौजूद हैं. नीतीश कुमार बड़े ध्यान से सबकी बातें सुन रहे हैं और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल फ़ोन कर मामले को देखने की बात कर रहे हैं. काम में विलम्ब होने पर नीतीश कुमार अधिकारियों को फटकार भी लगा रहे हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम को बजट सत्र के कारण स्थगित कर दिया गया था बिहार विधानमंडल का बजट सत्र तकरीबन सवा महीने तक चला। 25 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक बजट सत्र का आयोजन किया गया था अब मुख्यमंत्री एक बार फिर लोगों के बीच मौजूद हैं.