जनता दरबार में मधुमक्खियों का हमला.. सुरक्षा में तैनात पुलिस ने कर दिया धुंआ-धुंआ

जनता दरबार में मधुमक्खियों का हमला.. सुरक्षा में तैनात पुलिस ने कर दिया धुंआ-धुंआ

PATNA : जनता दरबार में आज सीएम नीतीश फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं. इधर मुख्यमंत्री सचिवालय के बाहर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया है. जनता दरबार के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिस जख्मी भी हो गये हैं. एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि 5-6 लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया है. 


मधुमक्खियों ने बाहर खड़े कई फरियादियों को भी काट लिया है. धुंआ करने के बाद भी कुछ मधुमक्खियां उड़ती दिख रही हैं. इससे बचने के लिए वह मुंह पर गमछा लपेटे हुए हैं और आग जलाकर मधुमक्खियों को भगा रहे हैं. ट्रैफिक के जवान भी परेशान दिख रहे हैं.


बता दें कि कई महीनों के अंतराल के बाद मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम आज से फिर शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम को बजट सत्र के कारण स्थगित कर दिया गया था. बिहार विधानमंडल का बजट सत्र तकरीबन सवा महीने तक चला. 25 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक बजट सत्र का आयोजन किया गया था अब मुख्यमंत्री एक बार फिर लोगों के बीच मौजूद हैं.


आज स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी, कला संस्कृति ए‌वं युवा, वित्त, श्रम संसाधन और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामले सुन रहे हैं.