1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Sep 2022 11:36:52 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के तहत महीने के तीसरे सोमवार को नीतीश कुमार लोगों की फरियाद सुन रहे हैं। बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे हैं। फरियाद लेकर जनता दरबाद में पहुंचे एक बुजुर्ग की शिकायत को सुनकर सीएम नीतीश हैरान रह गए और पास खड़े अधिकारी तो तुरंत फोन लगाने के निर्देश जारी कर दिया।
दरअसल, सरकारी सेवा से रिटायर हो चुके सहरसा के इस बुजुर्ग ने जब सीएम को बताया कि उसे रिटायरमेंट के काफी समय बीत जाने के बाद भी सेवानिवृति का लाभ नहीं मिला है तो सीएम दंग रह गए। बुजुर्ग की फरियाद सुनने के बाद सीएम ने परिवहन विभाग को फोन लगाया और विभाग के अधिकारियों को समस्या का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया।
इस दौरान बुजुर्ग शख्स ने सीएम को बताया कि वह बीमारी से जुझ रहे हैं और जब भी वह विभाग में अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं तो उन्हें फटकार लगाकर वहां से भगा दिया जाता है। कोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक सेवानिवृति का लाभ नहीं मिल सका है। जिसके बाद सीएम ने परिवहन निगम के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।