जनता दरबार में पहुंचे फरियादी ने खोल दी नीतीश की योजनाओं की पोल, कहा- मुझे बच्चा समझकर परेशान किया जा रहा है

जनता दरबार में पहुंचे फरियादी ने खोल दी नीतीश की योजनाओं की पोल, कहा- मुझे बच्चा समझकर परेशान किया जा रहा है

PATNA: आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री का जनता दरबार चल रहा है। इसमें राज्य के अलग-अलग जिले से फरियादी अपनी शिकायत लेकर सीएम के दरबार में आ रहे हैं। इसी बीच पश्चिम चंपारण से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनते ही मुख्यमंत्री भड़क गए और उन्होंने शिक्षा विभाग को फ़ोन लगा दिया। 



दरअसल, पश्चिम चंपारण से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से कहा कि उसकी मां एक शिक्षिका थी, जिसकी मौत 2021 में हो गई थी। लेकिन, सरकार द्वारा मिलने वाली योजना के तहत युवक को अभी तक न ही अनुग्रह राशि मिल पाई है और न ही अनुकंपा की नौकरी मिली है। युवक ने बताया कि उसके पिता भी नहीं हैं। मां की मौत के बाद उसने कई अधिकारीयों के पास चक्कर लगाए, लेकिन उसे बच्चा समझकर केवल भटकाया जा रहा है। 



मामला सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और उन्होंने तुरंत शिक्षा विभाग के सचिव को फ़ोन लगा दिया। सीएम ने कहा कि पश्चिम चंपारण से एक युवक आया है। 2021 में इसकी मां की मौत हो गई थी, लेकिन अभी तक इसे अनुकंपा की नौकरी क्यों नहीं मिली ? इसके बाद सीएम ने युवक को आगे के प्रोसेस के लिए भेज दिया। 



आपको बता दें, आज जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण विभागों से जुड़ी फ़रियाद सुन रहे हैं। आज सामान्य प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, वित्त, संसदीय कार्य, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना 5 प्रावैधिकी, कला संस्कृति एवं युवा 5 विभाग, श्रम संसाधन तथा आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनी जा रही है।