जनता कर्फ्यू को लेकर बिहार BJP ने अपने नेताओं को जारी किया निर्देश, सभी ताली और थाली बजाकर करें आभार प्रकट

जनता कर्फ्यू को लेकर बिहार BJP ने अपने नेताओं को जारी किया निर्देश, सभी ताली और थाली बजाकर करें आभार प्रकट

PATNA: पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर होने वाले जनता कर्फ्यू को लेकर बिहार बीजेपी ने सभी नेताओं के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. यह निर्देश सभी नेताओं को पालन करना होगा. 

दिशा निर्देश के अनुसार सभी नेताओं को कहा गया है कि 22 मार्च 2020 को 7 बजे सुबह से 9 बजे रात तक पीएम मोदी के कोरोना वायरस के मद्दे नजर जनता कर्फ्यू को लेकर किए गए देशव्यापी आह्वान पर  विधायक और  विधान पार्षद आपने-अपने क्षेत्रों में जनता को प्रेरित करें. साथ हीं सहयोग और समर्थन देने वालों के प्रति ताली, थाली और घंटी बजाकर शाम 5 बजे आभार प्रकट करें. 


पीएम ने जनता कर्फ्यू की है अपील

19 मार्च को  प्रधानमंत्री ने कहा था कि पहले जब युद्ध की स्थिति होती थी तो गांव-गांव ब्लैक आउट होता था. आज मैं प्रत्येक देशवासी से एक समर्थन मांग रहा हूं. ये जनता कर्फ्यू है. जनता के लिए जनता द्वारा लगाया कर्फ्यू. इस रविवार को सुबह 7 बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगायें. इस दौरान कोई भी आदमी घर से बाहर नहीं निकले. न बाजार जायें ना देखने के लिए जायें कि कौन बाहर निकला है. देश के सभी व्यक्ति 22 मार्च को यानि जनता कर्फ्यू के दिन शाम को पांच बजे पांच मिनट तक अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर कोरोना से लड़ रहे हमारे लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें. सभी राज्यों के प्रशासन से मेरा आग्रह है कि वे शाम को पांच बजे सायरन बजाकर लोगों को इसकी याद दिलायें.