जनसंख्या नियंत्रण पर कानून नहीं चाहता है JDU, RCP बोले... कानून नहीं व्यक्तिगत तौर पर सोचना होगा

जनसंख्या नियंत्रण पर कानून नहीं चाहता है JDU, RCP बोले...  कानून नहीं व्यक्तिगत तौर पर सोचना होगा

PATNA : देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर छिड़ी बहस के बीच से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि जनसंख्या वृद्धि होने से समस्या पैदा होती है. लेकिन कानून बनाने से इस समस्या का निदान नहीं होने वाला. जेडीयू अध्यक्ष ने कहा है कि सभी लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए व्यक्तिगत तौर पर सोचना होगा. कानून बनाने से इस समस्या का हल नहीं किया जा सकता. आरसीपी सिंह के इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जनसंख्या नियंत्रण पर कानून को लेकर छिड़ी बहस में जेडीयू ने कानून से अलग व्यक्तिगत राय शुमारी पर फोकस कर दिया है. 


जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है कि जनसंख्या वृद्धि एक ऐसी समस्या है, जिसके बारे में सभी लोगों को सोचना होगा. लोगों को यह समझना होगा कि धरती की एक की क्षमता है और इसमें कितने लोग हो सकते हैं. उन्होंने कानून बनाए जाने के सवाल को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस तरह से जनसंख्या की समस्या का निराकरण नहीं किया जा सकता. 


आपको बता दें कि 2 दिन पहले बिहार में बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बड़ा बयान दिया था. बीजेपी विधायक ने कहा था कि देश में जनसंख्या वृद्धि के लिए मुस्लिम धर्म के लोग जिम्मेदार हैं. इस धर्म में शिक्षित हो या अशिक्षित दोनों बड़ी तादाद में बच्चे पैदा करते हैं. बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद अब बिहार में सियासत गरमा गई है. जेडीयू ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून की बजाय व्यक्तिगत सोच और जवाबदेही को तरजीह देने की बात कही है.