PATNA : अपने 74वें जन्मदिन के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं को मैसेज दे दिया है. दिल्ली में मौजूद लालू यादव ने अपने पार्टी के नेताओं को कहा-चिंता मत करो, बिहार की एनडीए सरकार जल्द ही गिरने वाली है. लालू ने आरजेडी के चुनिंदा नेताओं से मुलाकात की औऱ उन्हें आगे का मंत्र दिया.
लालू का मंत्र
दिल्ली में शुक्रवार को लालू यादव से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पहुंचे. पार्टी सुप्रीमो से मिलकर जब बाहर निकले तो मीडिया ने पूछा कि लालू यादव ने क्या मैसेज दिया है. श्याम रजक ने कहा कि लालू यादव ने कहा है कि जनता के मुद्दों को लेकर आरजेडी के नेताओं को लगातार एक्टिव रहना है. बिहार में नीतीश कुमार के राज में जनता त्राहिमाम कर रही है. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं-कार्यकर्ताओं को जनता के लिए संघर्ष में लगे रहना है.
जल्द गिरेगी बिहार सरकार
लालू यादव से मिलने के बाद श्याम रजक ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार जल्द गिरने वाली है. हालांकि लालू यादव कोई जोड तोड नहीं करने वाले हैं लेकिन एनडीए में जो आंतरिक घमासान मचा है उससे सरकार के ज्यादा दिन चलने की कोई संभावना नहीं है. श्याम रजक ने कहा कि लालू जी हर घटनाक्रम पर नजर बना कर रख रहे हैं. लेकिन वे कोई जोड़ तोड नहीं कर रहे हैं. लालू यादव का स्पष्ट मानना है कि बिहार की सरकार अपने अंतर्कलह के कारण खुद गिरने वाली है. बीजेपी-जेडीयू में टकराव चल रहा है. जीतन राम मांझी औऱ मुकेश सहनी के तेवर जगजाहिर हैं.
मांझी को नसीहत
श्याम रजक ने कहा कि जीतन राम मांझी कई मसलों पर खुलकर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. लेकिन अभी भी वे सरकार से बाहर आने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं. उन्हें सुख सुविधाओं का मोह त्यागना चाहिये औऱ हिम्मत जुटा कर सरकार से बाहर आ जाना चाहिये. गौरतलब है कि आज पटना में लालू यादव के बडे बेटे तेजप्रताप यादव ने जीतन राम मांझी के घर जाकर उनसे मुलाकात की है.