जानिए कैसे बीती चारों दरिंदों की आखिरी रात, किसी को नहीं आई नींद

जानिए कैसे बीती चारों दरिंदों की आखिरी रात, किसी को नहीं आई नींद

DELHI : समाज में एक अच्छा मैसेज देते हुए आखिरकार निर्भया के चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे सभी दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया गया. फांसी से ठीक पहले की रात सभी आरोपियों ने बेचैनी में काटे. 


फांसी से पहले वाली रात चारों दोषियों में से सिर्फ मुकेश और विनय ने ही रात का खाना खाय. पवन और अक्षय को खाना दिया गया पर उन दोनों ने खाना खाने से इंकार कर दिया. चारों आरोपी रात भर नहीं सोये. सभी अपने-अपने सेल में टहलते रहे. 

फांसी से कुछ देर पहले ही मुकेश के परिजनों ने उससे आखिरी मुलाकात की. वहीं दोषी अक्षय की पत्नी भी बेटे के साथ गुरूवार को उससे मिलने पहुंची थी. जहां मुलाकात के समय अक्षय रोने लगा. रात भर चारों दोषियों पर बारीकी से नजर रखी गई, अलग से एक 15 लोगों की टीम तैनात की गई है, जो चारों पर नजर रख रहे थे.