ब्रेकिंग न्यूज़

Online Food Delivery: क्या भूख लगते ही ऑर्डर करते हैं ऑनलाइन खाना? अब बढ़ेगा खर्च; जानें... पूरी डिटेल Bihar Crime News: मैं मरने के बाद भी तुम्हारे साथ रहूंगी... पति से जताया अंतिम प्यार, दो बच्चों की मां ने उठाया खौफनाक कदम Ashwini Choubey Viral Video : एनडीए सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे स्टेज पर गिरे, वीडियो वायरल Nepal Protests: नेपाल हिंसा का असर भारत तक, सीमावर्ती इलाके हाई अलर्ट पर Lalu Yadav Gaya Visit : पितृपक्ष महापर्व पर विष्णुपद मंदिर में लालू यादव ने किया पिंडदान, राजनीतिक हलकों में तेज हुई चर्चा Asia Cup में भारत का 'ट्रंप कार्ड' साबित हो सकता यह प्लेयर, पूर्व कोच का बड़ा दावा.. Vice President Election : कौन बनेगा उपराष्ट्रपति ? सीपी राधाकृष्णन और बीएस रेड्डी के बीच मुकाबला, जानें वोटिंग प्रक्रिया और अहम बातें Patna Sahib Gurudwara: पटना साहिब गुरुद्वारा को उड़ाने की धमकी, लंगर हॉल में RDX होने का दावा Bihar Crime News: बिहार में छात्रा की हत्या से मचा बवाल, भोजन करते वक़्त अपराधी ने बनाया शिकार BIHAR ELECTION : महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बढ़ी रस्साकसी, नए सहयोगियों से मुश्किलें दोगुनी; क्या आज होगा फैसला

कोरोना पर बिहार में एक और कारनामा: बगैर जांच के ही युवक को पॉजिटिव करार दिया, जबरन आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया

1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Jul 2020 07:00:40 AM IST

कोरोना पर बिहार में एक और कारनामा: बगैर जांच के ही युवक को पॉजिटिव करार दिया, जबरन आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया

- फ़ोटो

ARARIA : कोरोना को लेकर बिहार में सरकार का एक और कारनामा सामने आया है. अररिया के फारबिसगंज में एक युवक को बगैर जांच के ही पहले कोरोना पॉजिटिव करार दिया गया. फिर उसे आइसोलेशन सेंटर में भी भर्ती करा दिया गया. युवक चीख-चीख कर कह रहा है कि मेरी जांच नहीं हुई है. पहले जांच को कराइये फिर भर्ती करिये. लेकिन सरकारी अधिकारी कह रहे हैं कि वो झूठ बोल रहा है. 

युवक का वीडियो वायरल

फारबिसगंज के सरकारी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती एक युवक ने अपना वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला है जो वायरल हो गया है. वीडियो में युवक कह रहा है कि उसका टेस्ट ही नहीं किया गया है फिर भी प्रशासन ने उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया है. इसके बाद उसे आइसोलेशन सेंटर में भी भर्ती करा दिया गया है.  आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक बार-बार कह रहा है कि मेरा कोरोना टैस्ट कीजिए, उसके बाद हमें भर्ती लीजियेगा. लेकिन, स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं. स्थानीय अधिकारी कह रहे हैं कि इसे आइसोलेशन की अवधि पूरी करनी होगी. 

स्वास्थ्य विभाग के रवैये से हैरान है युवक

फारबिसगंज आइसोलेशन सेंटर से युवक ने वीडियो बनाकर जारी किया है. युवक का कहना है कि वह सदर अस्पताल कोरोना जांच कराने गया था. वहां उससे सारी प्रक्रिया पूरी करवा ली गयी. उसके बाद सैंपल नहीं लिया गया. युवक को बताया गया कि कोरोना जांच सैंपल किट खत्म हो गया है, वह दूसरे दिन आकर अपना सैंपल दे दे. इसके बाद युवक अपने घर चला गया.

आइसोलेशन सेंटर में भर्ती युवक कह रहा है कि इस वाकये के तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कॉल कर जानकारी दी गयी कि आपका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. उसे तत्काल फारबिसगंज के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती होने का फरमान सुना दिया गया. युवक कहता रहा कि मेरा कोरोना वायरस का सैंपल लिया गया ही नहीं तो रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे हो गया. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कॉल करने वाले ने कहा कि अगर वह आइसोलेशन सेंटर नहीं पहुंचा तो उसे पुलिस भेजकर बुलवाया जायेगा. परेशान युवक खुद साइकिल चलाता हुआ आइसोलेशन सेंटर पहुंचा, जहां उसे भर्ती कर लिया गया. 

झूठ बोल रहा है युवक-स्वास्थ्य विभाग

उधर फारबिसगंज के कोरोना सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ मोईज ने कहा कि युवक झूठ बोल रहा है. उसकी जांच हुई थी, जिसनें उसे पॉजिटिव पाया गया. युवक कह रहा है के उसका सैंपल लिया ही नहीं गया जबकि अस्पताल में 15 दिन पहले एक दिन के लिए जांच किट खत्म हुआ था. अगले ही दिन जांच किट आ गयी थी. उधर, अररिया के एसीएमओ डॉ सी पी मंडल ने कहा कि बिना सैंपल जांच के रिपोर्ट आना संभव ही नहीं है. युवक गलत बोल रहा है. फिर मामले की छानबीन की जा रही है.