ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए

जन अधिकार पार्टी की मांग, बेरोजगारों की जनगणना भी कराएं सरकार, तभी होगा बिहार का समावेशी विकास: राजू दानवीर

1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Jan 2023 07:43:29 PM IST

जन अधिकार पार्टी की मांग, बेरोजगारों की जनगणना भी कराएं सरकार, तभी होगा बिहार का समावेशी विकास: राजू दानवीर

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में जातिगत जनगणना का कार्य 7 जनवरी से शुरू हो गया है। यह काम दो चरणों में होगा। पहले चरण में घरों की गिनती होगी और दूसरे चरण में जातियों को गिना जाएगा। जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने सरकार से बेरोजगारों की भी जनगणना कराये जाने की मांग कर दी है।


मीडिया से बातचीत करते हुए राजू दानवीर ने कहा कि सन 1931 में जातिगत जनगणना के बाद आज तक किसी सरकार ने इसकी हिम्मत नहीं दिखाई, लेकिन केंद्र सरकार की आनाकानी के बाद बिहार सरकार ने एक अच्छा कदम जातिगत सर्वेक्षण के रूप में उठाया है। लेकिन हम चाहते हैं कि जिस तरह से बेरोजगारी आज युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है वैसे मैं बेरोजगारों की भी जनगणना हो और उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए भी सरकार कारगर कदम उठाए ना कि बेरोजगार युवाओं पर लाठियां भांजे। 


दानवीर ने कहा कि केंद्र की सरकार ने रोजगार के नाम पर देशभर के युवाओं को ठगने का काम किया। नतीजा देश में बेरोजगारी की दर साल दर साल बेहद तेजी से बढ़ रही है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के आंकड़ों के अनुसार, देश में बेरोजगारी दर सितंबर में 6.4% से बढ़कर अक्टूबर 2022 में 7.8% हो गई है।  बिहार का बेरोजगारी दर 11.4% है। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि बेरोजगारों का भी जनगणना सरकार कराएं। 


वहीं दानवीर में पेपर लीक प्रकरण पर भी गंभीर आपत्ति जताई और कहा कि आखिर क्या वजह है कि कोई भी एग्जाम बिना लीक या बिना किसी विवाद के संपन्न नहीं होता। यह गरीब और मध्यम वर्ग के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है इसलिए सरकार को इस दिशा में गंभीरता से विचार करने की जरूरत है और सरकार इस पर कठोर कदम भी उठाएं, हम उसकी मांग करते हैं। 


कड़ाके की ठंड को देखते हुए हिलसा में कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की गयी। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता नालंदा और खासकर हिलसा में विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर कंबल बांटेंगे। इस मौके पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए राजू दानवीर ने कहा कि जातिगत सर्वेक्षण के साथ-साथ सरकार को बेरोजगारों की भी जनगणना करानी चाहिए। ताकि इसके आधार पर सरकार को बेरोजगारों की मदद के लिए वैज्ञानिक तरीके से कार्य करने में मदद मिले। 


इससे पहले राजू दानवीर ने हिलसा में कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ करते हुए सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया और कहा कि नए साल में भी जन अधिकार युवा परिषद आदरणीय श्री पप्पू यादव जी के मार्गदर्शन में सेवा और संघर्ष के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में हमने एक बार फिर से कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की है। 


दानवीर ने कहा कि यह अभियान हमने बीते साल भी चलाया था जिसमें सैकड़ों लोगों को हमने कंबल देकर उन्हें हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से बचाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि जनता को जब जब जरूरत होगी हम उनकी सेवा को हमेशा तत्पर रहेंगे। कंबल वितरण अभियान के शुभारंभ के दौरान जन अधिकार युवा परिषद के कई नेता व कार्यकर्ता राजू दानवीर के साथ वहां मौजूद रहे, जो आने वाले दिनों में भी इस अभियान को सुचारू रूप से संचालित करेंगे।