JAMUI: बिहार समेत कई राज्यों में कोरोना बीमारी से मुक्ति को लेकर महिलाएं पूजा कर रही है. इस अफवाह के बीच आज जमुई में एक साथ सैकड़ों महिलाएं नदी में डुबकी लगाने के बाद कोरोना माई की पूजा की.
पूजा से भागेगा कोरोना
जमुई जिले के पत्नेश्वर गांव सहित आसपास के कई इलाकों में नदी के घाटों पर भारी संख्या में महिलाएं घाटों पर पहुंचकर स्नान कर कोरोना माई की पूजा अर्चना करती नजर आई. जानकारी के मुताबिक कोरोना से मुक्ति के लिए जमुई के त्रिपुरारी नदी घाट, गरसंडा नदी घाट, पत्नेश्वर नदी घाट सहित ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों में भी पूजा-अर्चना की जा रही है. पूजा के दौरान महिलाएं गीत गाते हुए कोरोना माई से चले जाने की गुहार लगाती दिखी.
कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके गांव की कुछ महिला बेगूसराय के सिमरिया नदी गंगा घाट स्नान के लिए गई थी. तभी वहां उन्हें किसी ने बताया कि अगर कोरोना से निजात चाहिए तो गंगा घाट में स्नान कर पूजा-अर्चना करो. इससे संक्रमण समाप्त हो जाएगा. सूचना के बाद लोगों में अंधविश्वास बढ़ा. इसके बाद से लगातार भारी संख्या में महिलाओं का झुंड जिले के विभिन्न नदी-घाटों में देखा जा रहा है. घाटों पर स्नान के दौरान कई महिलाएं झूमती देखी गई. उन्होंने पूजा करने पर कोरोना संक्रमण भागने की बात बताई.