DESK : जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है हालांकि इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। शनिवार की शाम शुरू हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं और अभी भी इस इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इस ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है।
दक्षिण कश्मीर के वनगाम इलाके में यह मोदी की मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों को यह इनपुट मिला था कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं इसके बाद पूरे इलाके को घेरा गया और ऑपरेशन की शुरुआत की गई। पहले आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उनकी तरफ से फायरिंग होने के बाद जवाबी कार्रवाई की गई। एनकाउंटर में घायल हुए सेना के जवानों को 92 बेस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां बुरी तरह से घायल सेना के एक जवान ने दम तोड़ दिया। इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर देना की तरफ से अभी भी तलाशी ली जा रही है।
शोपियां में इससे पहले 22 मार्च को सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना ने रात के वक्त मनिहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू की थी। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी और जवाबी कार्रवाई में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया था। इस हफ्ते अब तक शोपियां में छह आतंकियों को ढेर किया गया है।