ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल

जम्मू - कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने UP के मजदूर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Oct 2023 02:49:34 PM IST

जम्मू - कश्मीर में  फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने UP के मजदूर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

- फ़ोटो

DESK : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले कुछ महीनों से यह काफी देखने को मिल रहा है कि यहां अलग - अलग राज्यों के आकर मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों को टारगेट बनाया जा रहा है और उसकी हत्या भी कर दी जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला यूपी के मजदूर से जुड़ा हुआ है। यहां आतंकवादियों ने  यूपी के रहने वाले एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि यह टारगेट किलिंग का मामला है, जिसके तहत आतंकवादियों ने दूसरे राज्य के रहने वाले शख्स को निशाना बनाया है।


दरअसल, पिछले दिनों से इन इलाकों में  लगातार कई घटनाएं हुई थीं, जिसमें स्थानीय हिंदुओं और बाहरी मजदूरों को निशाना बनाया गया था। प्रशासन की सख्ती के बाद घटनाएं कुछ कम हो गई थीं, लेकिन एक बार फिर से आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग का दुस्साहस किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि पुलवामा में यूपी के रहने वाले मुकेश को आतंकियों ने गोली मार दी थी। मुकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल इलाके की घेराबंदी गई है। पुलिस और सेना के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।


बताया जा रहा है कि, यह घटना जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी मसरूर अहमद वानी पर क्रिकेट मैदान पर हुए हमले के ठीक एक दिन बाद हुई है। वानी क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान एक आतंकी ने उन्हें बेहद करीब से तीन गोलियां मारी थीं। एक गोली उनकी आंख पर लगी, दूसरी पेट पर और तीसरी गर्दन में लगी थी।


उधर, वानी को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद पुलवामा, अनंतनाग और श्रीनगर जैसे इलाकों में सख्ती बढ़ा दी गई है। मुख्य मार्गों, नाकों और एग्जिट पॉइंट्स पर सुरक्षा बलों की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके अलावा आने-जाने वालों की चेकिंग भी की जा रही है। सोमवार को सुबह ही कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक कोशिश को भी नाकाम कर दिया था और एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया था।